eRumor:

Nasa Washington Post Hanuman Bajrang Bali Found Alive Sri lanka

eRumor made by – Internet and social media
Confirmation by Ayupp.com – FAKE

More Samples
नासा के वैज्ञानिकों ने भी माना था कि आज भी जिंदा हैं बजरंग बली! हर इंसान अमरता को प्राप्त होना चाहता है। हर इंसान की कोशिश होती है कि वो सबसे ज्यादा जिए, लेकिन प्रकृति का नियम ऐसा है कि जो आया है उसे जाना ही पड़ेगा। पर हमारी पौराणिक कहानियों के कई किरदार ऐसे हैं, जिन्हें अमरता का वरदान प्राप्त है। इन्हीं अमर प्रतापियों में रामभक्त हनुमान का नाम सबसे ऊपर है, जो इंसान न होकर भी इंसानियत के प्रतीक हैं। भरोसे का नाम हैं। प्रतापी योद्धा हैं। भक्ति के अनमोल दूत हैं। प्रेम का दूसरा नाम है। हमारी पौराणिक कथाओं में महावीर हनुमान जी को सीता मैय्या ने अमरता का आशिर्वाद दिया था, जो लगता है सच भी है! ऐसा इसलिए, क्योंकि सहस्त्र वर्षों से जिस श्रीलंका से हमारे संबंध रहे हैं, उसी श्रीलंका को उलट-पुलट कर बर्बाद कर देने का प्रताप भी महावीर हनुमान के पास है और उसी श्रीलंका के निवासियों ने अब दावा किया है कि उन्होंने महावीर हनुमान को देखा है। अमेरिकी न्यूज वेबसाइट वॉशिंगटन पोस्ट में छपी एक खबर के मुताबिक श्रीलंका के आदिवासियों ने रामभक्त हनुमान के दर्शन किए। ये भले ही असंभव बात लगती हो, पर इन श्रीलंकाई आदिवासियों के दावों को झु

About The Author

Chetan Sharma is an Indian fact-checker and news writer, writing news for Ayupp since 2014.

You Might Be Interested In

Latest On Ayupp.com